जशपुरनगर।बस स्टैंड विश्वकर्मा मंदिर के बगल में एजेंटों की छपरी को धसा दिया गया है। जिससें बस एजेंटों में काफी नाराजगी है। मिली जानकारी के अनुसार किसी सेठ के परिवार के सदस्य की स्मृति में एजेंट स्थल को भव्य बनाया जाएगा। एजेंटों की छपरी पर बसों की प्रतीक्षा करने वाले यात्री अब धूप में बस का इंतजार कर रहें। उनकी छपरी पर बस एजेंटों के अलावा यात्रियों को भी गर्मी ,बरसात,ठंड के मौसम से राहत मिलता था। यह काफी पुराना और बस एजेंटों के कामों से जुड़ा था। जहां पहले बस एजेंट यही से बस टिकट काटते थे। अब कई रात्रिकालीन बसों के दफ्तर हो गए लेकिन दिन में चलने वाली बसों के एजेंट इसी के जगह से टिकट काटते हैं । एजेंटों की छपरी टूटने के बाद भी उसी स्थान पर यात्री बैठकर बसों का इंतजार कर रहें। यात्रियों को उम्मीद है कि फिर से बस स्टैंड में एजेंटों की छपरी बनेगी। बस स्टैंड का प्रतीक्षालय रैन बसेरा परिसर में बनाया गया हैं । यह बस स्टैंड के नजदीक है। यात्रियों के लिए इसका कोई उपयोग नही क्योंकि जिस जगह पर प्रतीक्षालय बनाई गई वहां से आने जाने वाली बसें दिखाई नही देती हैं। बस एजेंट छापरी के आसपास बस की बुंकिंग करते आवाज लगाते है। जहां पर प्रतीक्षालय बनी है वहां बसों की शोर सुनाई नही देती है। ऐसे में बस एजेंटों की छापरी यात्री प्रतीक्षालय का काम करती थीं । उम्मीद है कि एजेंटों की छपरी जल्द निर्माण होगा।
बस स्टैंड में प्याऊ नही पानी के लिए यात्री प्यासे
जिला मुख्यालय में भीषण गर्मी के बीच नगर पालिका उपेक्षा का शिकार हुई है। बस स्टैंड में पालिका की तरफ से कोई प्याऊ नही हैं। यात्री पानी के लिए प्यासे होते है। हालांकि यात्रियों को पैसे से मिनरल वाटर आसानी से मिल रहें है। पर कई ऐसे लोग रहते है जिनके पास पैसे नही होते है ,उनको पानी पीने की दिक्कत होती है। इंसानियत के नाते बस स्टैंड में निशुल्क प्याऊ ,फ्रीजर लगना चाहिए। जिसमें यात्रियों को निशुल्क आसानी से पीने का पानी मिले। इस पर पालिका का कोई ध्यान नही है। जिला मुख्यालय में समाजसेवियों ने कॉलेज रोड में फ्रीजर लगवाया हैं जो राहगीरों की प्यास बुझा रही है। बस स्टैंड में फ्रीजर ,या प्याऊ की जरूरत है जिससे यात्रियों पीने का पानी मिल सकें।