
जशपुर। जादू-टोना के शक में चार व्यक्तियों पर प्राणघातक हमला कर दिया गया ।सभी को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल में कराया गया। मामला कोतबा चौकी का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतबा क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती ने 03 नवम्बर को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह 02 नवम्बर की रात्रि में अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ घर में खाना खाकर सोई हुई थी कि बीती रात्रि में लगभग 01ः30 बजे आरोपी आनंद मांझी इनके घर का मुख्य दरवाजा को लात मारकर आवाज देकर खुलवाने पर इसकी बड़ी बहन के द्वारा घर का दरवाजा खोलने पर आरोपी ने तुमलोग जादू-टोना करते हो कहकर, अमर्यादित व्यवहार कर जान से मार दूंगा कहते हुये अपने हाथ में रखे डंडा से बड़ी बहन के सिर में वार कर दिया जिसे देखकर प्रार्थिया की मॉं, पिता एवं बड़े भाई के द्वारा बीच-बचाव करने पहुंचने पर उन लोगों के सिर में डंड़ा से वार कर प्राणघातक हमला कर आरोपी वहां से भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 294, 506 बी, 323, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी आनंद मांझाी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी-डंड़ा को जप्त किया गया। आरोपी आनंद मांझी उम्र 23 साल निवासी को कियाखार चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।