डोंगरगढ़/रायपुर (News27)18.02.2024 । जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज परमधाम को प्रस्थान कर गए । आचार्य श्री विगत छह माह से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में रूके हुए थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। संत श्री ने बीते रात 2:30 बजे अंतिम सांस ली, उन्होंने दिगंबर मुनि परम्परा अनुकूल अपना शरीर का त्याग किया । आज उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलिन किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोंगरगढ़ पहुंचकर जैन मुनि विद्यासागर महाराज के दर्शन किए थे।
—————————

