
जशपुर। प्रार्थी गुलाब साय पैकरा उम्र 58 साल निवासी डांगबंधी ने दिनांक 23.03.2023 को थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के दोपहर के समय इसका भाई खिरोधर साय गांव के सनत राम चौहान के घर अपनी टमाटर बाड़ी की रखवाली एवं देखरेख करने के लिए उसके बेटा को कहने गया था, बातचीत के दौरान सनत राम चौहान ने आवेश में आकर खिरोधर साय से अमर्यादित व्यवहार किया एवं यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया एवं घर में रखे लकड़ी का पीढ़ा से सिर में मारा, जमीन पर गिरने से कई बार मारा, मारपीट करने से खिरोधर साय बेहोश हो गया होश में आने पर वह घर आया। गंभीर चोट आने से परिजनों द्वारा खिरोधर साय को इलाज हेतु कोतबा शासकीय अस्पताल ले गए, वहां से रिफर करने के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल में इलाज कराए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना तुमला पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक जॉंच कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पीढ़ा को जप्त कर आरोपी सनत राम चौहान उम्र 48 साल निवासी डांगबंधी थाना तुमला को आज दिनांक 09.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।