जशपुर।30.04.2023 को प्रार्थी दीपक चौहान उम्र 32 साल निवासी बरकसपाली थाना तपकरा ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे देवकुमार यादव से डी.जे. साउंड सिस्टम की बुकिंग प्राप्त होने पर वह दिनांक 27.04.2023 की रात्रि लगभग 09 बजे देवकुमार यादव एवं प्रार्थी के एक अन्य साथी के साथ योगेश यादव के लाये हुये पीकअप क्र.सी.जी. 13 ए.पी. 1084 में डी.जे. को लोड़ करके ग्राम बरकसपाली से ग्राम रेमते जाने के लिये निकला था कि ग्राम खारिझरिया श्रीनदी पुल के पास पीकअप वाहन के पीछे से कुछ व्यक्ति मोटर सायकल से आये और उसके पीकअप वाहन से उतारकर मारने पीटने की धमकी देकर उसके डी.जे. सिस्टम को लूट लिये। रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी द्वारा टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दबिश देकर प्रकरण के आरोपी राजकुमार यादव एवं उसके साथियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि वे सभी दिनांक 26.04.2023 को ग्राम खारीझरिया में अपने अन्य साथी देवकुमार यादव, भागीरथी लहरे, योगेश यादव के साथ मिलकर योजना बनाकर भागीरथी लहरे का पीकअप वाहन से दिनांक 27.04.2023 को देवकुमार यादव एवं योगेष यादव को प्रार्थी के घर भेजकर उसके डी.जे. सिस्टम को लोडकर योजनाबद्ध तरीके से श्रीनदी पूल के पास लूट लिये। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन, लूट किया हुआ डी.जे. सिस्टम कीमती 02 लाख 50 हजार रू., लोहे की राॅड एवं पीकअप वाहन को जप्त किया गया है।आरोपीगण 1-राजकुमार यादव उम्र 36 साल निवासी खारीझरिया, 2-देवकुमार यादव उम्र 24 साल निवासी उपरघींचा, 3-भागीरथी लहरे उम्र 20 साल निवासी बुढ़ाडांड़ थाना पत्थलगांव, 4-योगेश यादव उम्र 27 साल निवासी डुमरिया तेलीपारा थाना फरसाबहार* को दिनांक 02.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।