जशपुर। गाड़ी नंबर बदलकर 4 लाख रू. का गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तपकरा पुलिस द्वारा वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जाता है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के शाम को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूती 800 कार में 02 व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से तपकरा होते हुये उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर फरसाबहार चौक में नाकाबंदी कर मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से आ रही मारूती 800 कार क्र. CG 10 F/3103 को रोका गया एवं वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर सीट तथा सीट के नीचे बने पेटीनुमा भाग में 14 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 40 किलो 500 ग्राम कीमती 04 लाख रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त कार मिलने पर जप्त गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर जप्त वाहन का असली कार रजिस्ट्रेशन नंबर OD 07 G/0106 है, आरोपीगणों द्वारा पुलिस से बचने के लिये जशपुर सीमा प्रवेश करने के पूर्व नंबर प्लेट बदलकर CG 10 F/3103 लगाकर परिवहन करना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-दिप्तीकृष्णा गौड उम्र 43 साल निवासी फूलोसरा जिला गंजम (ओड़िसा) तथा 2-अजय कुमार नायक उम्र 40 साल निवासी फासीगुड़ा जिला गंजम (ओड़िसा) को दिनांक 26.01.2023 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक सकलू राम भगत, स.उ.नि. दिनेश पाण्डेय, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, प्र.आर. 165 पिछारू राम भगत, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 639 दीपक बंजारे, आर. 317 प्रवीण टोप्पो, आर. 178 विनोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here