जशपुरनगर। नायब तहसीलदार एवं नगर पालिका सीएमओ सुशील सेन के निर्देशन पर तालाबों के स्वच्छता का काम शुरू हो गया हैं। जिला मुख्यालय में शहर के मध्य राजा(नीचे तालाब) ऊपर बड़ा( रानी) तालाब स्थित हैं ।यहां बहुत से धार्मिक कार्य होते है।ये दोनों तालाबें अगल- बगल एक दूसरे से जुड़े हैं। ऊपर तालाब का पानी नीचे की ओर बहता हैं। प्रवाह से प्लास्टिक के साथ अन्य वस्तुएं आ जाती हैं। जिससें तालाब प्रदूषित होता हैं। तालाबों का सौंदर्यीकरण व पानी की उपयोगिता के लिए समय-समय पर साफ- सफाई जरूरी हैं । मुख्य तौर पर नीचे तालाब कमल के पत्तों और जलकुंभी से भरा है। तालाब को जलकुंभी और कमल के पत्तों ने पानी को ढक लिया है। जिसमें पानी लबालब हैं मगर पानी की जगह कमल के फूल व पत्ते दिखाई दे रहें। इस वजह से निस्तारी के लिए लोगों का आना कम हो गया हैं। सफाई के बाद निस्तारी के लिए लोग फिर पहुचेंगे। फिलहाल नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा तालाबों की साफ-सफाई की जा रहीं हैं।उन्होंने बताया ऊपर तालाब से प्लास्टिक निकालने के बाद नीचें तालाब से कमल और जलकुंभी निकालकर साफ- सफाई कर रहें है। विदित हो की गत साल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामाजिक संस्था और आम जनों ने मिलकर तालाब की साफ -सफाई की थीं। उन्होंने तालाबों को स्वच्छ रखने की अपील आमजनों से की थीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here