त्रिदिवसीय संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का थनौद में भव्य आयोजन
राजिम नवापारा।त्रिदिवसीय संगीतमय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का समीपवर्ती ग्राम थनौद में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों की ख्यातिप्राप्त मानस मंडली तुलसी के राम मानस परिवार राजिम,जिला गरियाबंद को उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु प्रथम स्थान प्रदान करते हुए श्री रामनामी दुपट्टा,श्रीफल, राम टोकरी, सद् साहित्य एवम दो हजार रुपये सम्मान पूर्वक प्रदान किया गया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में जय कारी पाठ मानस परिवार सिवनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सुंदरकांड के “सचिव, वैद्य, गुरु तीनि जो,प्रिय बोलही भय आस।राज,धरम,तन तीनि कर होही वेग ही नाश।”इस प्राप्त संदर्भ पर मानस व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू ने विभीषण रावण संवाद पर बहुत ही मार्मिक एवम ज्ञान वर्धक व्याख्यान देते हुए,समाज में सचिव, गुरू एवम वैद्य की महत्ता को प्रतिपादित किया, बीच बीच में छत्तीसगढ़ की विविध लोकविधाओं को जोड़ते हुए, व्याख्यान एवम संगीत का सात्विक रूप से ऐसा वातावरण पैदा किया कि श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गए,तो वहीं संगीत पक्ष की ओर से शिक्षक व गायक भारत लाल साहू ने कोरस कोमल साहू के साथ जबरदस्त संगत किया,तो बैंजो पर बलिराम पटेल, पैड पर यश्वन्त साहू, तबले पर यशवंत साहू एव् धनेश ध्रुव ने नाल पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लोगों को खूब आनंदित किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों की महती योगदान रहीं,वहीं पूरे कार्यक्रम को संजय डिजिटल फोटोग्राफी टोकरो अभनपुर ने शानदार कवरेज करते हुए आयोजन को चार चाँद लगा दिया। ग्राम थनौद के संपूर्ण ग्रामवासियों के आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन दुष्यंत कुमार ने किया।