जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तुलसी कौशिक निज सहायक बने । छत्तीसगढ़ शासन ने तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का निज सहायक नियुक्त किया है।यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है । तुलसी कौशिक जशपुर जिले के कांसाबेल के निवासी हैं। वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ शुरू से जुड़े है । उनको मुख्यमंत्री का निज सहायक चुने जाने पर प्रदेश रजक समाज उपाध्यक्ष बाल गोविंद रजक , आशीष रजक, प्रियंका रजक ,नेहा कौशिक ,निकेश कौशिक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

