
रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागार में प्रदेश के 111 साहित्यकारों को नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट रचना के लिए सम्मानित किया गया ।जिसमें त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के दो साहित्यकार रोहित साहू माधुर्य जौंदी एवं नरेंद्र कुमार साहू पार्थ खण्डवा नवा रायपुर को वक्ता मंच द्वारा उत्कृष्ट रचना के लिए रचनाकार 2023 से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के सभी साहित्यकारों ने एवं ग्राम के बुद्धिजीवी वर्गों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।