by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल 22 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ शासन महानदी अटल नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों की मांग को लेकर जिसमें मुख्य मांग 34% डी.ए.एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता मुख्य मांग है जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन को अनिश्चितकालीन हड़ताल के पूर्व ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें प्रथम चरण में 30 मई 2022 को हड़ताल की नोटिस मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन अटल नगर को रायपुर को दिया गया था उसके बाद में 29 जून 2022 को अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यालय रायपुर में महारैली का आयोजन किया गया था उसके पश्चात भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मांग पर किसी प्रकार से सुनवाई नहीं होने के कारण तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई 2022 तक अवकाश लेकर मुख्यालय विकासखंड मुख्यालय कलम बंद काम बंद हड़ताल किया गया था फिर भी केंद्र के समान डीए एवं सातवें वेतनमान के अनुसार आवास
भाड़ा भत्ता की मांग पूर्ण नहीं किया गया जिसके कारण छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर के आवाज पर दिनांक 22 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया । हड़ताल में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक श्री बाबूलाल कोमरे, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री चेतन पोटाई , सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष श्री नीलकंठ सोरी, सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कृपाराम बघेल, वन विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजय सेवता, तृतीय श्रेणी के ब्लॉक अध्यक्ष रिसू जाडे, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, राजस्व विभाग ब्लॉक अध्यक्ष श्री सोमेश्वर होपेंडी, नृत्य वेतन लघु संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण कोसमा, छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री रुपेश नेताम, निर्भय कोवाची, रचना गोटा, अशोक नेताम, कल्पना जुर्री,विशवासा,रामचरण नेगी, कांशी दर्रो,हेमकुमारी पुरामे , सुरेश कुमार गावड़े, रामप्रसाद दुग्गा, बसंत साहू, देवकुप्रसाद महावीर,लतीप सोम ,एस.एस.गोयल, पीताम्बर टाडिया, घनश्याम जैन,लक्ष्मीकांत साहू, परमेश्वर जैन, सोम सिंह नरेटी, रामकुमार कुलदीप, नरेश कुमार करसालिया, संतोष रावटे, नरेश बघेल, परमा लाल पांडे, रघुनाथ साहू, श्यामसुंदर कोडोपी, अरविन्द चौधरी शिवलाल बघेल,बालसिंह रावटे,बलराम भोयर, उत्तम वारे,फौदराय नेगी, नरेंद्र कुमार उइके, फूलसिंह उइके, हीरामन नाग,कुबेर सिंह गोयल, जोगेंद्र प्रसाद फरदिया, सम्भू राम ठाकुर उपस्थित रहें।