by।शिवचरण सिन्हा


दुर्गुकोंडल।देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अमृत महोत्सव के तहत 167 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा 13 अगस्त को वाहिनी के कमांडेंट श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में सामरिक मुख्यालय दुर्गकोडल के अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने दुर्गकोंदल स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रवाद का संदेश देते हुए मानव श्रंखला से भारत का नक्सा बनाया। इस कार्यक्रम में जवान एवं छात्र-छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति के जयकारे लगाए।
इस कार्यक्रम में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री विशाल जोशी, श्री एस के शुक्ल, उप कमांडेंट, एवं काफी संख्या में अधिनस्थ अधिकारी, जवान, व स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों ने जोर-शोर से भाग लिया। भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 167 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिनों पिछले कई दिनो से गाँव-गाँव में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की सहभागिता रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here