
दुर्गुकोंडल । विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहेली के आश्रित ग्राम ईरागाव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इसके अलावा ग्रामीणों के तत्वधान में कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापना कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की । वही ग्राम में दूसरे दिन शनिवार को मूर्ति भ्रमण कराकर विसर्जन की गई। इस अवसर पर ग्राम के युवा युवती महिला पुरुष नवयुवक उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से नरेंद्र पटेल राजेश उयके शिवराज कोरचे , लालचंद पटेल चमरू राम चुरेंद्र डिंपल कोरेचे राजेश्वरी रावटे सजित पटेल एवं अन्य ग्रामीण कृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का पूजा-अर्चना कर विसर्जन की गई।