by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंदल।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 61 वा जन्मदिन कल मनाया । इस अवसर पर दुर्गुकोंदल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण के मरीजों का हालचाल जाना लगभग तीस मरीजों को सेवफल, केला फल का वितरण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोप सिंह आंचला विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम सरपंच धनेश नरेटी अनुज खरे श्री गोपी बढाई महामंत्री ज़िला कांग्रेस कमेटी कांकेर ,श्री लालचन्द दुग्गा ,आईटी सेल अध्यक्ष दुर्गुकोंदल,राजूसधोडिया मुकेश पुडो,नीरज कोसमा भीखम देहारी टिकेशवर नरेटी अजीत हिडको,चैनसिह कोमरा सविता उयके श्री पवन कोमरा, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री महत्तम दुग्गा,श्री तुषार शांडिल्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज किशोरे डॉक्टर एन के सिदार वरिष्ठ नागरिक एवं सहित हॉस्पिटल के समस्त स्टॉप मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here