by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल 25 अगस्त 2022। जब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर आ गई है और सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी संगठन द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में प्रथम स्थान पर है, तब रमन सिंह के राज की स्थिति के लिए युवाओं से माफ मांगने, प्रायश्चित करने की बजाय भाजपा बेरोजगारी मिटाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जहर उगल रही है, छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। यह बात ताजा जारी बयान में युवा कांग्रेस एवं जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा रोजगार के नाम पर बेवजह राजनीति कर रहा है। देश में युवाओं को बरगला कर अराजकता का माहौल तैयार किया जा रहा है, जिसे कतई काम कर रही है।
बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आज का युवा छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के काम को पहचान रहा है और जान गया है कि भूपेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से श्रीमती उयके ने कहा कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत है, पूरे देश में युवा रोजगार मांग रहा है और मोदी राज में युवा डंडे खा रहा है। देश में महंगाई और बेरोजगारी दर 40 ” वर्षों में सबसे अधिक है और मोदी सरकार मस्त है।
छत्तीसगढ़ियों का मान, सम्मान, अभिमान व गौरव के साथ विकास की गाथा गढ़ रहा है। उन्होंने युवा मोर्चा के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि यदि युवा मोर्चा के नेता पढ़े-लिखे हैं, तो सीएमआईई जो कि केन्द्र सरकार की एजेंसी है, उनके ही आंकड़े है कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। कांग्रेस की कार्ययोजना अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहतर कार्यशैली के कारण अब और सबकी भागीदार और सहयोग से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा गया है।
‘विकास की गाथा गढ़ रहा
रोजगार के नाम पर बेवजह राजनीति कर रहा युवा छग की युवा पीढ़ी भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।