
by।शिवचरण सिन्हा
दुर्गुकोंडल 22 अगस्त 2022। विकासखंड मुख्यालय के बाजार स्थल में ग्राम पंचायत दुर्गुकोंडल एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए बाजार स्थल में बरगद वृक्ष सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत दुर्गुकोंडल के सरपंच पार्वती सोरी ग्राम गायता लालजी दुगा, पूर्व सरपंच एवं परिवहन संघ के अध्यक्ष श्री राम बघेल वार्ड पंच सोनवती नाग बीरो मंडावी उपस्थित थे। वृक्षारोपण के दौरान भूतपूर्व सरपंच एवं परिवहन संघ अध्यक्ष श्री राम बघेल ने कहा पर्यावरण की दृष्टि से बरगद का पेड़ हवादार एवं पर्यावरण में काफी लाभदायक होगा इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा ।सरपंच पार्वती सोरी ने लोगों से अपील करते हुए अन्य छायादार एवं फलदार पौधा लगाने की बात कही, वृक्षारोपण पर्यावरण प्रदूषण संवर्धन को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है ।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण आवश्यक है सभी अपने घर के आंगन में फलदार एवं हवादार पौधा अवश्य रोपन करें जिसे प्रकृति में वातावरण संतुलन बना रहे।