by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल ।बीएसएफ,सीमा सुरक्षा बल के बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार व 167 बटालियन के कमांडेंट श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन पर दिनांक 02 सितम्बर 2022 को बटालियन की सीओबी कोदापाखा व बडगांव के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं को बीएसएफ की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म दिखाई गई व छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में बीएसएफ की भूमिका तथा बीएसएफ में भर्ती होने की प्रकिया को पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समझाया गया। दोनों स्कूलों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बीएसएफ के इस कार्य की काफी सराहना की।
इस कार्यक्रम को सीओबी कोदापाखा में कम्पनी कमाण्डर श्री अशोक कुमार मील एसी व सीओबी बडगांव में कम्पनी कमाण्डर श्री दान सिहं एसी तथा काफी संख्या में अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने संचालित किया।
इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डरो ने सभी उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी व शिक्षकों का आभार प्रकट किया तथा कहा कि शिक्षक नागरिकों के भविष्य निर्माण के द्वारा राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं हम इनका सम्मान करते हैं।