by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंदल।कोरोना से जंग लडऩे में आयुर्वेद और योग की अहम भूमिका रही है। इसलिए आयुर्वेदिक औषधालयों में हैल्थ और वेलनेस सेन्टर खोले जा रहे है।दुर्गुकोंदल विकासखंड के अंतर्गत आयुर्वेद औषधालयों में हैल्थ व वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे है। वहीं विकास खंड में प्रथम चरण में तीन सेंटर तैयार किए गए है जिनमे कोदापाखा,बरहेली व हाटकोंदल शामिल है, इनमें न लोगों को औषधियां दी जाएगी, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य की कमजोरी पर पूरी जानकारी देकर इसे ठीक करने का तरीका बताया जाएगा। इतना ही नहीं पहली बार आयुर्वेद के इन चयनित औषधालयों में पंजीयन करवाने वालों को नियमित योग करवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में सरकार आयुर्वेद इंस्ट्रक्टर लगा रही है, जो लोगों को प्रतिदिन योग करवाएंगे व अच्छी सेहत के टिप्स भी देंगे।इस अनोखी पहल से लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाना है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों में लोग दवाओं के साइड इफेक्ट से भी बच सकेंगे। प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हेल्थ व वेलनेस केंद्र पर उपचार दिया जाएगा।डॉ के व्ही गोपाल ने बताया कि हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर नियमित रूप से योग कक्षा का भी संचालन किया जाएगा। जिसमें योग इंस्ट्रक्टर के जरिए केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को निश्शुल्क रूप से विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व आसन की शिक्षा दी जाएगी। जिससे लोगों को व्यायाम व स्वास्थ्य लाभ नियमित रूप से मिलता रहे। इससे लोगों की दवाओं पर निर्भरता कम हो जाएगी।इन औषधालयों और सेंटरों पर देसी चिकित्सा पद्धति से विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज किया जाएगा। मरीजों को आयुष की दवाएं भी दी जाएंगी। साथ ही परिसर में औषधीय पौधे लगाए जाने की योजना है। मरीजों और आसपास के लोगों को भी औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सेंटर पर योगा की कक्षा भी संचालित की जाएगी। इसके लिए जिला आयुष कार्यलय से योग प्रशिक्षक ज्योति बाला नाग की नियुक्त किया गया है।