by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंदल।भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस, श्लोक वाचन, निबंध प्रतियोगिता, मटकी सजाओ,गायन एवं नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन विगत वर्षों की भांति प्रगति लेडिस ग्रुप के द्वारा सद्भावना भवन दुर्गुकोंदल में 20 अगस्त 2022 शनिवार को किया। ग्रुप की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती एवं भगवान कृष्ण के मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस में बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर अपना प्रेम एवं श्रद्धा प्रकट किया।इनमें राधा रानी के रूप में धानी,लीशु,रानी,नीलम,यशस्वी,आरुषि,देवांशी ने राधा के रूप में सज धज कर अपनी प्रस्तुतियां दी और निर्णायकों के सवालों का जवाब देते हुए प्रथम स्थान देवांशी,द्वितीय आरुषि और तृतीय स्थान यशस्वी ने प्राप्त किया,वही कृष्ण के रूप में युग,उत्कर्ष,लितेश,अनन्या,निखिल,स्वीटी और घनश्याम ने सज धज कर अपनी प्रस्तुतियां दी साथ ही निर्णायकों के सवालों का जवाब देते हुए प्रथम स्थान पर अनन्या,द्वितीय उत्कर्ष व तृतीय स्थान घनश्याम ने प्राप्त किया।जिन्हें समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। मटकी फोड़ व दही लूट के लिए बालकृष्ण के रूप में सजे बच्चो द्वारा सामुहिक रूप से किया गया।कार्यक्रम का संचालन उत्तरा वस्त्रकार ने किया। इस अवसर पर ग्रुप की पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।जिनमे प्रमुख रूप से नीलम साहू,जोहतरीन गौतम,रीता वस्त्रकार,उत्तरा वस्त्रकार,सुशीला मजूमदार,द्रोपति मोहान,सरिता यादव,नमिता रॉय,गोदावरी तारमे,सरस्वती कंवर,मीना भारद्वाज,जमीला,अमरिका मंडावी,ममता रावटे,योगिता बाली देवांगन,मीना मलिक,सुप्रिया देवनाथ,शकुंतला नरेटी,विंदा कोरेटी,सती राजपूत व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।