विद्युत एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त लापरवाही कर रही छात्रों का भविष्य बर्बाद

पचास कदम की दूरी से गुजरती है टाउन लाइन, फिरभी ग्रामीण लाइन से जोड़ रखा है कनेक्शन

by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गूकोंदल 26 अगस्त ।तहसील की यह तस्वीरें आपको भौचक्का करने के लिए पर्याप्त हैं जी हाँ आप भी सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूँ तो कारण भी आप जान लीजिए जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह दूर दराज के किसी गाँव की नहीं बल्कि तहसील मुख्यालय की है। हाँ जी आपने बिल्कुल सही सुना रात के अंधेरे में पीने के पानी के लिए भटकते ये बच्चे तहसील मुख्यालय के नवीन प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्र हैं जो छात्रावास में बिजली न होने के कारण पानी की तलाश में इस अंधेरी रात में भटकने को मजबूर हैं। बिजली न होने के कारण पीने के पानी के साथ इस गर्मी और उमस में ये बच्चे सही ढंग से पढ़ भी नहीं पाते। इस बावत छात्रावास के अधीक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित रूप से जानकारी भी दी है साथ ही साल भर पहले विद्युत विभाग को आवेदन दे कर छात्रावास की विद्युत लाइन को शहरी लाइन से जोड़ने का निवेदन भी किया परन्तु एक साल बीत जाने के बाद भी न तो शिक्षा विभाग ने इन बच्चों का दर्द महसूस किया और न ही विद्युत विभाग के कान में जूँ रेंगी। दोनों ही विभागों की उदासीनता से न तो बच्चे सही ढंग से पढ़ पा रहे हैं और न ही सुकून से जी पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here