By।शिवचरण सिन्हा

दुर्गूकोंदल। सरस्वती शिशु मंदिर कोड़ेकुर्से में राधा कृष्णा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कृष्णा राधा की झांकी निकली गई, जिसमें
राधा आस्था संगोड़िया, कृष्णा हर्षित बोदेलकर, बलराम सुशील मरस्कोले, राधा की सखियां नेहा पटेल, रिद्धि, वंदना, सिमरन ने अपनी झांकी मे अपना योगदान दिया। जिसमे लोगों को श्रीकृष्णा राधा की महिमा के सन्देश जन -जन तक झांकी के माध्यम से बताया। इस अवसर पर प्रधानचार्य प्रकाश नंदगईया, आचार्य रविंद्र मंडावी, दीदी चंदा केसरिया, महेंद्ररी जैन, सविता शोरी, प्रीति वड्डे एवं ग्रामीण सुमित्रा पटेल, लता रावटे, छोटू यादव एवं स्कूल प्रबंधन के सदस्य पालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here