by।शिवचरण सिन्हा
दुर्गूकोंदल। ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के उपरपारा में हेंडपंप एक साल से खराब है। लेकिन पीएचई विभाग एक साल बाद भी हेंडपंप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। मुहल्ले के टिकेश कोर्राम ने बताया कि हमारे मुहल्ले का हेंडपंप एक साल खराब है, लेकिन ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग के द्वारा खराब हेंडपंप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे टाईमनल बंद होने से मुहल्ले में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।