by।शिवचरण सिन्हा
दुर्गूकोंदल। अंचल में बीते 24घंटे से मुसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से खेत नाले लबालब भर गये हैं। नदी उफान पर हैं। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। दुर्गूकोंदल विकासखंड में बीते 24घंटे से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण खेत लबालब भर गये हैं, अधिक पानी भरने से रोपाई, बियासी ठप हो गई है। नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। दुर्गूकोंदल दियागांव मार्ग पर चर्च के पास तालाब का पानी सड़क के उपर 3फीट आ गई है। जिससे आवागमन करने वालों के लिए खतरा है। फिर भी कई लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। इधर लगातार बारिश के कारण किसी प्रकार की जनहानी ना हो इसके लिए दुर्गूकोंदल तहसीलदार आशीष देवहारी और थाना प्रभारी सुशील पटेल ने आम लोगों को नदी नाले पार नहीं करने की अपील किया है।