by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गूकोंदल 16 अगस्त 2022।ग्राम पंचायत सुरुंगदोह में जुलाई 2018 में अधिक बारिश के चलते तालाब का मेड़ बह गया था। लेकिन इसकी अब तक मरम्मत नहीं हुई। बारिश में जो मेड़ वह गई है, उससे लोग आवागमन करते थे। लेकिन मेड़ बहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। यह तालाब मेड़ सुरंगदोह – आंधेवाड़ा के लोगों के लिए आवागमन का भी जरिया था। इससे आंधेवाड़ा के स्कूली बच्चे माध्यमिक व हाईस्कूल सुरंगदोह आते थे। वहीं तालाब में जल संग्रहण नहीं हो पाएगा।
ग्राम पंचायत सुरुगदोह सरपंच नामदेव मरकाम ने कहा तालाब मेड़ के ऊपर से सुरुंगदोह से अधेवाड़ा तक पहुंच मार्ग भी बनाया गया है। इसी कारण तालाब में बह जाने से दिक्कत हो रही है। वर्तमान में पंचायत फंड नहीं है, इसलिए तालाब मेड़ को बांधना भी संभव नहीं है। ग्रामीण इशु आरदे, मनसा मर्सकोले, विनोद राणा ने कहा 4 सालों से सुरुगदोह तालाब मेड़ टूटने के बाद भी अभी तक मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण विधायक व जिला पंचायत भेंट मुलाकात जनदर्शन एवं प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई भी इस ओर रुचि नीं दिखा रहा है। मेड़ न बनने से इस साल की बारिश की परेशानी बढ़ी हुई है ।दुर्गूकोंदल 2018 में बारिश के चलते वह चुकी तालाब की मेड़ अब तक नहीं बन पाई।
बजट में लिया गया है, जल्द होगी मरम्मत
मरम्मत कराने जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया था आश्वासन
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने तालाब का मेड़ बनाने का आश्वासन दिया था। इस संबंध में जिला प्रशासन कलेक्टर से बात करने एवं डीएमएफ मद सुधार करने की ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग बात कही गई थी। जिला कलेक्टर से बात की गई है, जल्दी से सुधार कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग भी उठाई गई। लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हुई। अब ग्रामीण इसको लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। वही स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा सुरूंगदोह के तालाब मेड टूटे 3 वर्ष से भी अधिक हो चुका है। ग्रामीणों की मांग पर शासन द्वारा बजट में लिया गया है। बहुत जल्दी कार्य शुरू हो जाएगा। इसके जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने बताया है कि 13 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री चारामा प्रवास के दौरान पुनः आवेदन दिया गया है जिस से उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार मुख्यमंत्री के द्वारा इस कार्य को पूरा होने की संभावना दिख रही है ।