कोरोना के बाद दिपावली में व्यापारियों को सम्हलने का मिला मौका
जशपुर नगर। कोरोना काल में व्यापारियों ने काफी नुकसान झेला था। जिसके बाद इस दिपावली में उन्हें सम्हलने का मौका मिला।दीपावली रोशनी ,उत्साह ,उमंग,उम्मीदों का त्यौहार हैं। दीपावली को लेकर बाजार गुलजार है। दुकानों एवं बाजारों में नई समान खरीदी की भीड़ लग गई । झालर फोटोस, लाइट्स दिए और बाजारों में बिकने वाली तमाम चीजों ने ग्राहकों का दिल जीत लिया। रोशनी के त्यौहारी में व्यापारियों का मालामाल बिक्री हो रही हैं। दिपावली के पहले धनतेरस के दिन बाजारों एवं दुकानों में जम कर खरीदी बिक्री हुई है। दिपावली के दिन नए सामानों की खरीदारी करना शुभ मानते हैं इसलिए इस दिन जमकर खरीदी हुआ । खास तौर इस दिन ज्वेलरी , बर्तन ,आटोमोबाइल , कपड़े से लेकर किराने ,इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य दूकानों में काफी भीड़ हुई। लोग मोलभाव कर समान ले गए। कई ग्राहकों ने सामान पूर्व ही आर्डर कर लिया था। दुकानों में भीड़ इतनी हो रही कि ग्राहकों को सम्हालना मुश्किल हो रहा है। जिसमे कई खरीदार ऑनलाइन से अपना सामान मंगवा लिए हैं। व्यापारियों का कहना है दीपावली में सामानों की बिक्री खूब हो रही है। जिला मुख्यालय में दीपावली के सीजन में करोड़ों की बिक्री होती है। शोरूम में 50 से ज्यादा गाड़ी बुकिंग हो चुके हैं। व्यापारियों ने दिपावली के मौके पर ढेरों समान मंगाए थे। बाकायदा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहार भी दिए जा रहें हैं। मौके का फायदा एवं रस्म को पूरा करते हुए नए समान ग्राहकों ने लिया। इस दिन सुबह से ही फूलों एवं केलों के पत्ते की बिक्री सुबह से शुरू हो गई । कमल फूल तो तीन घंटे में ही खत्म हो गया। शाम को दुकानो एवं घरों में लाइट्स जगमगाने लगें। दुकानों को सजाया गया। माता लक्ष्मी की पूजा की गई।
सराफा दुकानों में खड़े होने की जगह नही
दीपावली के मौके पर सराफा दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली ।भीड़ की वजह से ग्राहक सामान खरीदने के लिए लाइन लगकर सामान ले रहे हैं । शाम को भीड़ और बढ़ने लगी।
सी मार्ट चौपाटी में परंपरागत मिठाई की खरीददारी
सी मार्ट चौपाटी में वैसे तो परंपरागत मिठाईयां लाड़ू, पीठा ऑडर पर बनाई जाती हैं। जिसकी महक सड़को तक दे रही हैं। महमाती दाल की खुशबू सड़क तक आ रही। जिसकी खुश्बू से ग्राहक खींचे चले आ रहें है। दीपावली के मौके पर स्पेशल परंपरागत मिठाईयां का ऑडर आ रहा हैं।
महिला समूह द्वारा निर्मित दिए बिक रहे
सी मार्ट में महिला समूह द्वारा बनाएं गए दिए बेचे जा रहे है। जो अलग-अलग डिजाइन एवं आकार में है ।बड़ी साइज के दिए 10 रु. और छोटी 5 रु.में बिक रहें । यह देखने में काफी आकर्षक एवं सुंदर हैं। विशेष तौर पर दिल ,और बरफी के आकार के दिए ग्राहकों को काफी लुभा रहें है। समूह द्वारा निर्मित दिए में तेल डालने की जरूर नही हैं। जिसमें मोम भरे गए है। जिसके दीए मिट्टी के और अंदर मोम हैं। आज दीपावली के मौके पर कुम्हारों के अलावा महिला समूह द्वारा निर्मित दिए प्रज्ज्वलित करें।
आज कच्ची दीपावली
दीपावली दो दिन मनाया जाता हैं कच्ची और पक्की दीपावली । आज कच्ची दीपावली हैं कल पक्की दीपावली । कच्ची दीपावली में कच्ची मिट्टी या आटे के दिए जलाते है। इसके अगले दिन गौ पूजा फिर भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता हैं।
पटाखों का दुकान शहर के बाहर लगा
सुरक्षा को देखते हुए पटाखों की दुकान शहर से बाहर हैं। पहले रणजीत स्टेडियम में पटाखे की दुकान लगती थी । इस बार कॉलेज मैदान में पटाखों की दुकान लगाई गई हैं। जिसमें कम से अधिक कीमत वाली पटाखे की बिक्री हो रही हैं।