धमतरी में सरपंचों का धरना प्रदर्शन, 15वें वित्त मद की राशि जारी करने की मांग तेज

एसडीएम प्रीति दुर्गम को सौंपा ज्ञापन ,कार्रवाई का दिया आश्वासन

धमतरी। नगरी विकासखण्ड के सरपंच संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को बजरंग चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सरपंच संघ नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, महासचिव नरेश मांझी, कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह नेताम सहित सभी वरिष्ठ सरपंचों की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने भी समर्थन दिया।

सरपंचों ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के करीब नौ माह बीत जाने के बावजूद 15वें वित्त आयोग की राशि अब तक पंचायतों को प्राप्त नहीं हुई, जिसके कारण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में वे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं। कुछ दिन पूर्व एसडीएम नगरी को भी ज्ञापन दिया गया था, फिर भी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

इसी सिलसिले में शुक्रवार को नगरी क्षेत्र के 102 ग्राम पंचायतों के महिला और पुरुष सरपंच रैली के रूप में बजरंग चौक से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के सामने नारेबाजी की और पुनः ज्ञापन सौंपकर वित्तीय मद की राशि शीघ्र जारी करने की मांग की।

अध्यक्ष उमेश देव ने कहा कि राशि नहीं मिलने से पंचायतें विकास कार्य नहीं कर पा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भी नाराज़गी है। यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो सरपंच संघ बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

एसडीएम प्रीति दुर्गम ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Back To Top