रायपुर (News27) 30.03.2024 । बस्तर के पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने पर्चा जारी कर 30 मार्च को बीजापुर बंद का आव्हान् करते हुए क्षेत्र में दुकानें एवं गाड़ियां नहीं चलाने की चेतावनी दी है। उन्होंने बंद को राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करना माना जा रहा है, दरअसल राज्य में भाजपा सरकार के बनते ही बीजापुर में तीन माह के अंतराल में 15 लोगों की मौत हुई, जिसे नक्सली बेकसूर आदिवासी बता रहे है। नक्सल चेतावनी के बाद पुलिस फोर्स सतर्क हैं और बड़ी वारदातों से निपटने सर्च आॅपरेशन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व भी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये गए अभियान में पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढेर किया था।
…………………

