नवरात्रि में मां मनसा देवी मंदिर पर जगमगा रहें जोत

जशपुर नगर। मां मनसा देवी की दुआ से सबकी बिगड़ी बनती हैं। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे के किनारे पहाड़ियों पर माता मनसा देवी का मंदिर स्थित हैं। इस नवरात्रि में मनसा देवी शक्ति पीठ में जगमगा रहें जोत। एक अखंड जोत समेत भक्तों की मनोकामना जोत प्रज्ज्वलित हो रहें है। वैसे तो साल भर भक्तों का यहां आना जाना लगा रहता हैं । पर नवरात्रि में 9 दिनों तक यहां रहकर भक्त पूजा अर्चना करते है। पूजा पंडा विधि से करते हैं। अभी मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह हैं। मान्यता के अनुसार माता रानी में फलों की बलि दी जाती हैं। मांदर की थाप एवं घंटी बजाकर जोरदार हवन कीर्तन करते हुए माता के जयकारे लगाकर झूमते हैं। फल पुष्प ,नारियल आदि चढ़ाते है। देवी देवताओं की विशेष पूजा की जाती हैं। पुजारी बलदेव ने बताया कि नवरात्रि में माता काफी शक्तिशाली होती हैं। जो कोई सच्चे मन से माता रानी के शरण में आता हैं उसकी हर मुराद पूरी होती हैं।

नवरात्रि में नवघट कलश की स्थापना हुई

माता मनसा देवी मंदिर में नवघट कलश की स्थापना की गई हैं। आज 9 कलश में जल भरकर कलश रखा गया हैं। रविवार को नवरात्रि का पहला दिन था। आज से मां की विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं। जिसका नियमताः पालन करना अनिवार्य होता हैं। नवरात्रि में माता को प्रतिदिन भोग लगया जाता हैं । सप्तामी में माता को विशेष श्रृंगार से सजाया जायेगा ।

अस्त्र शस्त्र का पूजन

मां मनसा देवी मंदिर में माता के साथ उनके अस्त्र ,शस्त्र तलवार,भाला,हसिया आदि मौजूद है। जिसे माता का अस्त्र ,शस्त्र मानकर पूजन किया जाता हैं। जो अस्त्र शस्त्र तेज हैं उन्हें लाल कपड़ें से ढक दिया जाता हैं। वहीं भक्त भक्तिमय माहौल में झूमते हैं।

स्वप्न के बाद मनसा देवी को ढूंढते निकले

भूफुट माता मनसा देवी के होने का पता खुद माता ने बाबा मगन राम को दी । यह तब हुआ जब वह 1996 में बगीचा के शिक्षक करमु राम के यहां पहुंचे । रात विश्राम वहीं हुआ। रात में उनको मनसा देवी का स्वप्न आया । सुबह उस स्थल को ढूंढते हुए निकले। वहीं भूफुट माता मनसा देवी के होने का पता चला। उस स्थान की खुदाई की गई। उसी जगह पर मनसा देवी भूफुट निकली। 1996 में मंदिर का स्थापना हुआ। मंदिर का प्रचार हुआ। मंदिर में मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त जुड़ते गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here