जशपुर। दिनांक 25-11-2022 को चौकी मनोरा क्षेत्रान्तर्गत का प्रार्थी चौकी-मनोरा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-11-2022 को उसकी नाबालिग बहिन बैल चराने गई थी वहीं पर आरोपी द्वारा बहलाया फुसलाया गया और शाम लगभग 6ः00 बजे बैलों को घर में बांधने के बाद पीड़िता को मिलने बुलाकर भगाकर ले गया, आरोपी द्वारा उसकी बहिन को अपने घर में पत्नी बनाकर रखा गया था, रिपोर्ट पर चौकी मनोरा पुलिस द्वारा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 400/2022 धारा 363, 366(क) भादवि. पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25-11-2022 को पीड़िता को आरोपी के घर से बरामद किया गया। पीड़िता के धारा 161 जा0फौ0 के कथन में उसके साथ दुष्कर्म करना पाये जाने पर मामले में धारा 376, 376(2)(द) भादवि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी सुधीर एक्का उम्र 24 वर्ष के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 25-11-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने, नाबालिग पीड़िता को बरामद करने में स0उ0नि0 रामनाथ राम चौकी प्रभारी मनोरा, प्र0आर0क्र. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, आरक्षक क्र. 443 प्रीतम टोप्पो, सहायक आरक्षक क्र. 08 रविन्द्र सिंह पैंकरा, महिला आरक्षक क्र. 575 नीलम खलखो का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here