दो वर्ष की परीक्षाअवधि समाप्ति के बाद शासकीयकरण की मांग

जशपुर। प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर जिले भर के सचिव मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर 16 मार्च से बैठे हैं । इसी क्रम में दुलदुला जनपद के सभी पंचायत के सचिव भी हड़ताल पर डटे है। उन्होंने इसकी सूचना जनपद पंचायत को प्रेषित किया है। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर के सचिवों ने पूर्व भी हड़ताल किया था आश्वासन मिलने के बाद सचिव अपने काम में लौट गये थे। लेकिन भूपेश सरकार ने सचिवों की उम्मीदों में पानी फेर दिया । बजट में मांगो को शामिल नही करने पर प्रदेश भर के सचिव काफी नाराज हैं। अब फिर से काम बंद कलम बंद की तर्ज पर हड़ताल पर बैठे हैं और मांगे पूरा करने के लिये हल्ला बोल रहे है। सचिव संघ की मांगें दो वर्ष  की परीक्षाअवधि समाप्ति के बाद शासकीयकरण की हैं ,उनका कहना है सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नही कर रही है जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल में डटे रहेंगे। धरनें में दुलदुला सचिव संघ अध्यक्ष शिवशंकर यादव,स्मेल भगत,उर्मिला प्रधान ,महावीर प्रसाद राज,बालकेश्वर सिंह,रामदेव नायक,देवकी यादव,रोजलिना,विनोद कुमार, नरेन्द्र राम, रमेश कुमार सिंह समेत सभी पंचायत सचिव बैठें थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here