
जशपुर। प्रदेश भर के पंचायत सचिव एक सूत्रीय मांग शासकीय करण नही किए जाने पर काफी आक्रोशित हैं। यह धीरे – धीरे उग्र रूप ले रहा है।सोमवार को दुलदुला सचिव संघ सरकार के विरोध में उतरें और छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 1499 दिनांक 24. 03 .23 के आदेश की प्रतियां जलाई फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया पंचायत सचिव के हड़ताल का 19 वा दिन है ग्राम पंचायत में जन्म से मृत्यु तक के कार्य एवं शासन के सभी महत्वकांक्षी योजना जैसे गोबर खरीदी का कार्य पूर्ण रूप से बंद है । हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाएं तथा हितग्राही मूलक ,शासकीय के सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है । उन्होंने कहा सरकार को सचिवों की एकसूत्रीय मांग नियमितीकरण को जल्द पूरा करना चाहिए। हड़ताल में समस्त पंचायत के सचिव मौजूद रहें।