रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा प्रेस क्लब रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुलसी साहू ने बताया
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के 146 ब्लॉक के 10568 पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर 16 मार्च 2023 से काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में सभी ब्लॉक मुख्यालय में बैठे हैं । हड़ताल आज 23वा दिन की ओर अग्रसर है परंतु शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई बातचीत हमसे नहीं किया गया है जो न्याय संगत नहीं है , हम 27 वर्ष से सेवा देते आ रहे हैं , 27 वर्ष सेवा के बाद भी हमे शासकिय सेवक घोषित नहीं किया गया है, जिसमें सचिवों में आक्रोश है।
मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिवों का शासकीय करण करने हेतु घोषणा किया गया था । पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी द्वारा 17 फरवरी 2023 को पंचायत सचिवों के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीय करण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया था , परंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च 2023 को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिवों के शासकीय करण के संबंध में कोई प्रावधान नहीं होने से छत्तीसगढ़ के 10568 पंचायत सचिव व उनके परिवार की दुखी एवं आक्रोशित है । 70 विधायक गण द्वारा भी पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु अनुशंसा किया गया है । उसके बाद भी आज तक पंचायत सचिवों का शासकीय करण नहीं किया गया है जिससे हम क्षुब्ध होकर हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हए कहा
पंचायत सचिव के एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण के मांग को सरकार शीघ्र पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन जन आक्रोश के साथ परिवर्तित हो जाएगा , आगामी समय में हम क्रमिक भूख हड़ताल , आमरण अनशन , जेल भरो आंदोलन करेंगे उसके बाद भी सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करती है तो मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।