जशपुर।दिनांक 27.06.2022 को जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्ष केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में 18 प्रकरणों की सुनवाई के लिये सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई। 09 प्रकरण में दोनों पक्ष उपस्थित आये एवं 04 प्रकरणों में आपसी समझौता किया गया, 04 प्रकरण में न्यायालय जाने की सलाह दी गई, 01 प्रकरण में अगली तिथि दी गई, 07 प्रकरण में केवल 01 पक्ष उपस्थित आये, शेष 02 प्रकरणों में कोई पक्ष उपस्थित नहीं आये।
परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में काउंसलर/सदस्य श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती उषा सोनवानी, श्रीमती विमला ठाकुर एवं महिला सेल से निरीक्षक आशा तिर्की, म.आर. 700 अरूणा तिर्की, आर. 730 प्रसन्न सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here