रायपुर (News27)02.03.2024 । रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग को लेकर चल रहे अवैध रूप से वसूली से यात्री सहित अपने नाते-रिश्तेदार, मित्रगणों को छोड़ने आये आगंतुकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वसूलीकर्ताओं के हौंसले इस कदर बूलंद है कि वे मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करने से नहीं हिचक रहे, ऐसे में यह समझा जा सकता है कि वसूली करने वाले आम आदमी, साधारण यात्रियों, आगंतुकों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। शहर के सबसे प्रमुख स्थल रेल्वे स्टेशन में इस कदर मनमानियां हो रही है और शासन-प्रशासन, पुलिस की चुप्पी के चलते वसुलीकर्ताओं के हौंसले बढ़े हुए हैं। इसी तरह के एक घटना में दिनांक 2 मार्च, दिन शनिवार की सुबह 9 बजे जब एक पत्रकार अपने रिलेटिव को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया तो अपने टू-व्हीलर गाड़ी जैसे ही खड़े किया, वैसे ही अवैध वसुली करने वाले आ गये और गाड़ी को लॉक लगाने लगे, जब इस बात का विरोध किया गया और पूछा गया कि फाइन किस बात का है, तब वे बदतमीजी पर उतर आये और किसी रसूखदार व्यक्ति का नाम लेते हुए फाईन भरने जबरिया दबाव बनाने लगे।
इसी तरह एक अन्य घटना में 2.40 बजे रात को एक पत्रकार के साथ घटी, जो स्टेशन गया था ट्रेन का पता करने, वहीं तुरंत आकर देखा की कार के चक्के में लॉक लगा था, जबकि उसका एक साथी कार में बैठा हुआ था और बार-बार उन्हें गाड़ी में लॉक लगाने मना कर रहा था, परन्तु वे अपना मनमानी करते रहे, फिर 10 मिनट बाद वहाँ पार्किंग वाला आया बोला की 100 रुपया देना होगा तभी जाने दूँगा, उसके बाद ही लॉक खुलेगा नहीं तो नहीं खोलूंगा, इस नम्बर पर 7049744444 फ़ोन-पे में 100 रुपया सेंड करो। उनके जिद और धौंस के आगे पत्रकार पैसा देकर ही वहां से निकल पाये। वहाँ से निकल ही रहे थे तभी इसी बात को ले कर पार्किंग वाला एक आदमी पत्रकार द्वय से झगड़ा करने लगा। पत्रकारों के साथ इस तरह बदसलूकी के साथ व्यवहार करने वाले लोगों को आखिर किनका शह मिला हुआ है, कानून के भय से बेफिक्र वे लोग आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। आखिर उनका हौंसला किन रसूखदारों के चलते इस कदर बूलंद है कि मीडिया से भी वसूली करने से बाज नहीं आ रहे, आखिर उन पर अब तक कार्यवाहियां क्यों नहीं हो पा रही है, यह विचारणीय है और तत्काल इस पर प्रशासन की ओर से जनहित में मुस्तैद होकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
———————————–

