पीएम मोदी के विरोध में 28 पार्टियों का अलोकतांत्रिक ठगबंधन खड़ा हुआ है, जबकि मोदी राज में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है: रामदास आठवले

रायपुर (News27) 13.04.2024 । लोकसभा के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज है। बस्तर में पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर देश के दोनों प्रमुख दलों के स्टार प्रचारक नेता के दौरा कार्यक्रम से मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सियासत गरमाई हुई है। रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया ;आठवलेद्ध के राश्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने शुक्रवार को रायपुर के भाजपा कार्याल्य एकात्म परिसर में मीडिया को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 28 पार्टियों का श्ठगबंधनश् पीएम मोदी के विरोध में खड़ा है। कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन खतरे में हैए जबकि लोकतंत्र लगातार मजबूत हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के मूड से बेखबर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के विरुद्ध संविधान बदलने का मिथ्या प्रचार करके देश को गुमराह करने में लगे हैं। भाजपानीत एनडीए की सरकार मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन खतरे में हैए इसलिए विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top