जशपुर। पीकअप वाहन चोरी के मामले में 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12-13/04/2023 की दरम्यानि रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी विनय कुमार अग्रवाल उम्र 47 साल निवासी पत्थलगांव का पीकअप वाहन क्र. सी.जी. 13 एल.ए. 0982 एवं अन्य प्रार्थी विकास रोहिला उम्र 37 साल निवासी पत्थलगांव का पीकअप वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.एच. 3694 को चोरी कर ले गया है। उक्त दोनों प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अप.क्र 112/23 एवं 113/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग(भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरि पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को टीम बनाकर प्रकरण के आरोपियों के संबंध में अविलंब पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पतासाजी दौरान मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही आरोपी अनिल पावले एवं कपूर मांझी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त दोनों चोरी की घटना को घटित करना बताये एवं चोरी किया हुआ पीकअप वाहन क्र.सी.जी. 14 एम.एच. 3694 को मदनपुर इंजको के जंगल में छुपाकर रखना एवं पीकअप वाहन क्र.सी.जी. 13 एल.ए. 0982 को टुकूपानी के जंगल में छुपाकर रखना बताने पर उक्त दोनों वाहन को जप्त किया गया है, साथ ही उक्त चोरी की घटना को घटित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है।
आरोपीगण (1) अनिल पावले उम्र 30 साल निवासी कपाटबहरी (तेंदुपारा) थाना सीतापुर जिला सरगुजा एवं (2)कपूर मांझी उम्र 27 साल निवासी पाकरगांव थाना पत्थलगांव के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 14.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य सहयोगी आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।