जशपुर। जिले में अक्सर कर्मचारियों के शराबखोरी के बाद तरह के कारनामे सामने आते रहते है इस बार पीडीएस दुकानदार का मामला सामने आया है। शहर से लगे गाड़ा गम्हरिया का पीडीएस दुकानदार शराब के नशे में धुत था जिसके चलते हितग्रहियों को राशन लिए बिना ही लौटना पड़ा। यहां के पीडीएस दुकानदार प्रवीण एक्का है। आज मंगलवार सुबह से लोगों राशन लेने के लिए कतार में लगे थे इससे पहले ही पीडीएस दुकानदार शराब के नशे में धुत था। राशन लेने के लिए हितग्रहियों ने सैकड़ो राशन कार्ड जमा किया । मगर दुकानदार नशे में काम नही कर पा रहा था वही मौजूद हितग्राहियों ने दुकानदार को घेरा और जमकर हंगामा किया। मगर इनकी सुध लेने वाला कोई नही था। कइयों को राशन लिए बिना ही लौटना पड़ा । राशन दुकान में तकरीबन गम्हरिया और गाड़ा गम्हरिया से बड़ी संख्या में हितग्राही आते है जिसमें से अधिकतर बीपीएल परिवार से है । भगत ने बताया कि पीडीएस दुकानदार शराब पीया हुआ था वह कुसी में बैठकर झप्पी ले रहा था उसे कुछ भी होश नही था । हम लोगों को खाली लौटना पड़ा।