जशपुर। पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया । घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम करंजटोली खड़सा की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील खाखा का मृतक प्रबल केरकेट्टा के साथ पूर्व में भी शराब पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, आरोपी सुनील को यह डर था की मृतक आरोपी की हत्या करने वाला है जिस डर से सुनील शराब पीने के बाद प्रबल केरकेट्टा का लोकेशन पता किया, घटना दिनांक को प्रबल करंजटोली में एक व्यक्ति के घर में जाकर सो गया था, इसकी जानकारी सुनील खाखा को हुआ जो लगभग 12/30 बजे के आसपास प्रबल केरकेट्टा के पास गया जहा आसपास देखा तो घर में कोई नहीं था जो मौका पाकर सुनील वही रखे कुल्हाड़ी से प्रबल से सिर में एक बार प्रहार किया जिससे प्रबल के सिर से खून निकलने लगा।
सबूत मिटाने के लिए कुल्हाड़ी को तालाब में फेका
आरोपी सुनील डर से वहा से भागकर कुल्हाड़ी को तालाब में फेक दिया, कुछ देर में प्रबल केरकेट्टा की मृत्यु हो गई। गवाहों के कथन, आरोपी से बरामद कुल्हाड़ी व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी सुनील खाखा उम्र 45 निवासी करंजटोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी ने गुनाह कबूला
सुनील खाखा ने प्रबल केरकेट्टा उम्र 50 साल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 184/22 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी सुनील खाखा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी सुनील खाखा ने प्रबल केरकेट्टा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया और सबूत छुपाने के लिए आरोपी कुल्हाड़ी को तालाब में फेकना बताया, आरोपी से गवाहों के सामने पूछताछ कर उक्त कुल्हाड़ी को तालाब से बरामद किया गया।