


जशपुर।धान बीज की बोरी के बीच छुपा कर लाखों का प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते अंतरराज्य तस्कर पकड़े गए है। आसन्न विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी0 रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.08.2023 को मुखबिर से चौकी दोकड़ा को सूचना मिली कि टाटा 1616 मॉडल की वाहन क्र. JH 01 FD 1388 जो रांची की तरफ से पत्थलगांव की ओर धान बीच लोड कर जा रही है, उसमें कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना पर तत्काल चौकी दोकड़ा स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान NH 43 बन्दरचुआ जुमईकेला मोड़ के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान वाहन क्रमांक JH 01 FD 1388 रांची तरफ से आया जिसे रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान धान बीज की बोरी के बीच छुपा कर रखे 05 कार्टून में कुल 600 नग Onerex कफ सिरप कीमती ₹ 102000 /-(एक लाख दो हजार रुपये) का मिलने पर जप्त किया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 21(C) Ndps act का अपराध पाए जाने पर आरोपी मो. तुफेज अंसारी उम्र 30 साल निवासी गुटगांव, थाना इटकी जिला रांची(झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



