
जशपुर नगर। महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर के तत्वाधान में आयोजित डे बालिका लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन देंखने को मिल रहा। जिसमें जशपुर बिलासपुर, कोरिया,लैलूंगा,रायगढ़,भिलाई, के अलावा रांची,रामगढ़ ( झारखंड) की टीमों ने हिस्सा लिया है। यह प्रतियोगिता 5 से 12 मई तक चलेगी ।एक दिन में तीन मैच खेले जा रहे हैं। शनिवार को रणजीता स्टेडियम में के.पी.बी.वी रायगढ़ बनाम महारानी क्लब जशपुर के बीच शानदार रोमांचक मुकाबला रहा। टॉस जीतकर कर के.पी.बी.वी रायगढ़ जिले की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ की टीम ने 10ओवर में 72 रन का लक्ष्य जशपुर को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महारानी क्लब जशपुर के ओपनर बैट्समैन ने 11 के स्कोर पर एक के बाद एक विकेट सस्ते में गवा दिया । आकांक्षा रानी और प्रांशु की शानदार पारी के बदौलत जशपुर ने आठवें ओवर में 73 रन बनाकर मैच जीत लिया। आकांक्षा रानी ने 16 बॉल में 30 और प्रांशु 32 बाल में नॉटआउट रहीं। इस मैच के आयोजन में छात्रवास अधीक्षक पंडरी बाई,कोच संतोष कुमार का विशेष योगदान हैं। मैच के दौरान शंकर सोनी ,प्रदीप सिंह, आरआर साहू मौजूद रहे।