जशपुरनगर। बसों के चालकों एजेंटों को स्टॉपेज में ही यात्रियों को उतारने एवं बैठाने की हिदायत मिली हैं अब पड़ाव में ही बसें रुकेगी। पहले कई बसों के चालक एजेंट एवं यात्री मनमानी तौर पर कही भी बसों को रोकते थे। जिससें यातायात व्यवस्था में बाधा होता था। इन सब के मद्देनजर आज रविवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक जशपुर बी०पी० राजभानु के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी जशपुर,रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन व प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर नायब तहसीलदार सुशील सेन की अध्यक्षता में रक्षित केंद्र जशपुर के सभागार में बस चालकों, एजेंट एवं ऑपरेटरों की मीटिंग ली । उक्त मीटिंग में बस स्टैंड में होने वाले अव्यवस्था, यात्रियों की सुविधा तथा निर्धारित स्थल पर बस की पार्किंग एवं जशपुर शहर से निकलने वाली व आने वाली बसों के दिए गए स्टॉपेज में ही यात्रियों को उतारने एवं बैठाने की हिदायत दी गई । जिससे कि शहर की यातयात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो सके एवं आम नागरिकों को यात्रा में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here