जशपुर नगर। कांग्रेसियों ने बी.ई .ओ मणिराम यादव को बगीचा से अन्यंत्र हटाने की मांग की हैं। मो.रिज़वी अंसारी पूर्व जिला सचिव युवक कांग्रेस जशपुर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की सौरभ रंजन लकड़ा ने 31 जुलाई को जिला महासचिव युवा कांग्रेस के द्वारा आवेदन के माध्यम से मणिराम यादव के बगीचा पदस्थापना के संबंध में विभाग को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया हैं। इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई निराकरण या कार्यवाई नही की गई हैं। इस गंभीर मामले की सरासर अनदेखी की गई। जिससे कांग्रेसी नाराज चल रहें हैं। यह मामला अब फिर जोर पकड़ रहा हैं। जल्द कार्यवाही नही होने पर युवा कांग्रेस शीघ्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगी। लकड़ा ने आवेदन की प्रतियां पूर्व प्रभारी मंत्री उमेश पटेल,मंत्री शिक्षा विभाग रविन्द्र चौबे,मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग नया रायपुर,शिक्षा आयुक्त संभाग रायपुर को भी प्रेषित किया हैं।