भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी की मिट्टी लाकर जशपुर का अधूरा हनुमान मंदिर निर्माण कार्य पूरा होगा

हनुमानलला की गूंज जल्द चहूं ओर सुनाई देगा

पंचमुखी समिति ने लोगों से यथासंभव सहयोग राशि देने की अपील

माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी रायपुर

बिजली टोली निर्माणाधीन हनुमान मंदिर जशपुर

जशपुरनगर। भक्ति में शक्ति का असर हनुमान लला के दरबार में देखने को मिलेगा। अब रामलला की गूंज चुहूं सुनाई देगी। जिसे सुनकर भक्त भक्ति में सराबोर होंगे। दरअसल जिला मुख्यालय के बिजली टोली में स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण अधूरा हैं । जिसके आगे का निर्माण कार्य भगवान राम के ननिहाल माता कौशल्या जन्म भूमि चंदखुरी रायपुर से मिट्टी लाकर पूरा होगा। इस शुभ कार्य के लिए पंचमुखी हनुमान समिति का कोई एक सदस्य भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी ,रायपुर के लिए रवाना होगा। यह यात्रा एक हप्ते का होगा । सदस्य पैदल चलकर चंद्रखुरी की पवित्र मिट्टी को कलश में भरकर लायेंगे। मिट्टी के लाते ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगा। हनुमान मंदिर जनसहयोग से निर्मित होगा। इसके लिए यथासंभव लोग स्वेच्छा से सहयोग कर रहें हैं। जिसे समिति सहर्ष स्वीकार कर रहा हैं।

सहयोग राशि अधिक आने पर भव्य मंदिर निर्माण होगा

पंचमुखी हनुमान समिति मंदिर निर्माण के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं। सदस्य स्वेच्छा से लोगों को दान राशि के लिए प्रेरित कर रहें हैं। जो सहयोग राशि दे रहे ,उन्हें मंदिर समिति में शामिल कर रहें है। शामिल सदस्य भी अपने सर्कल से मंदिर निर्माण में सहयोग दे रहें। इस तरह मंदिर निर्माण के लिए एक पैसे से धन संग्रह हो रहा हैं। समिति के सदस्यों का कहना हैं सहयोग राशि अधिक आने पर भव्य मंदिर निर्माण होगा। समिति ने मंदिर निर्माण के लिए जगह संरक्षित किया है । मंदिर की डिजाइन इंजीनियर द्वारा तैयार कर दिया गया। पूर्व में जितने भी राशि मंदिर के नाम पर आएं थे ,उनका व्यय मंदिर निर्माण में हो चुके हैं। जिसमें पिलर और खंभे निर्मित हुआ हैं। फिलहाल जो राशि आ रहें हैं उसमें से आगे का काम चालू होगा। पंचमुखी हनुमान समिति ने लोगों से यथासंभव सहयोग राशि देने की अपील की हैं। ताकि मंदिर को भव्य और आकर्षक बनाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top