स्केच फ़ोटो की गायिका ने की तारीफ

जशपुरनगर। भजन गायिका शहनाज अख्तर की आवाज का जादू देश भर में चला हैं। उनके लाखों चाहने वाले है । उन्होंने अपनी गायिकी से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। सोमवार को भजन गायिका रात्रि में अपना प्रोग्राम देने के लिए जशपुर पहुचीं थी। उस दौरान रूपम वर्मा ने उनकी बनाई हुई स्केच फोटो उन्हें भेंट किया। जिसे गायिका ने सहर्ष स्वीकार करते हुए रूपम वर्मा की बनाई हुई स्केच पेंटिंग की तारीफ की। और दर्शकों को अपनी स्केच पेंटिंग उठाकर दिखाया। रूपम वर्मा स्केच अर्टिस्ट हैं। साथ ही शहनाज अख्तर के बहुत बड़े फ्रेंन हैं । जब उन्हें पता चला कि वह कार्यक्रम में जशपुर आ रहीं । तभी उन्होंने दो दिन की कड़ी मेहनत से अख्तर की तस्वीर बनाई। रूपम वर्मा ने बताया कि शहनाज अख्तर का भजन उन्हें बेहद पसंद हैं ।