मोमेंटो, साल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

उपासने को पुष्प माला पहनाकर किया अभिनंदन
जशपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री सचिनानंद उपासने शुक्रवार को जशपुर प्रवास पर पहुँचे। अपने इस दौरे के दौरान वह डिपा टोली स्थित राजेंद्र स्टोर के संचालक महावीर प्रसाद जैन के निवास पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की। उन्होंने एक दूसरे का हालचाल पूछा और उस समय के संघर्षों पर चर्चा कर मीसा बंदियों के अपात काल दौर की स्मृतियों को याद किया। । उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए मीसा बंदियों ने जो त्याग किया है, वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
जैन परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय स्वागत किया। अतिथि सत्कार के दौरान उपासने को तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। परिवारजनों ने उनके जशपुर आगमन को सौभाग्य बताया। इसके बाद भाजपा नेता सचिनानंद उपासने ने महावीर प्रसाद जैन को स्मृति–चिह्न स्वरूप मोमेंटो, साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
महावीर जैन बोले यह गौरव का क्षण
सम्मान प्राप्त करते हुए महावीर जैन ने उपासने के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी उनके घर पधारे।
उल्लेखनीय है कि महावीर प्रसाद जैन, देवेंद्र जैन के पिता तथा नमन जैन और नैतिक जैन के दादाजी हैं। परिवारजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया। इस दौरान जीतू गुप्ता समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने उपासने के जशपुर आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

