जय जूदेव के जयकारे से गुंजा परिवर्तन यात्रा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भगवान बालाजी भगवान के दर्शन कर मांगा जीत का आशीर्वाद

कांग्रेस ने घोषणापत्र में जनता के साथ किया छल : नड्डा

जशपुरनगर।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा स्व.दिलीप सिंह जूदेव को महान आत्मा के साथ साथ महान समाज सुधारक बताते हुवे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।श्री जूदेव को याद करते हुवे उनके साथ लोकसभा और राज्य सभा में काम करते हुवे बातों का जिक्र करते हुवे एक सूत्र में पिरोने वाले जन नेता कहा है।श्री जूदेव को कार्यों को याद करते हुवे वर्ष 2003 के दौरान उनके द्वारा मूछों पर दांव पर लगा देने की घटना का भी जिक्र मंच से किया।उन्होंने आगे कहा की श्री जूदेव की एक ही तम्माना रही है और वह इस वक्त जहां होंगे उनकी भी फिलहाल यही तमन्ना होगी कि कांग्रेस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक फिर से भाजपा को सरकार बनाए और परिवर्तन यात्रा को सफल बनाए।श्री जूदेव की आत्मा की शांति के लिए पूरी ताकत से आज संकल्प लेते हैं और परिवर्तन यात्रा को सफल बना फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे।कांग्रेस पर वायदाखिलाफी के गंभीर आरोप भी श्री नड्डा ने लगाए।कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता के साथ किए गए छल के भी गंभीर आरोप श्री नड्डा ने लगाए हैं। श्री नड्डा ने बताया की 12 को 45 विधानसभा क्षेत्र से यात्रा दंतेवाड़ा से निकला है और आज 40 विधानसभा क्षेत्र के लिए ये परिवर्तन यात्रा यहां से निकला है।श्री नड्डा ने कहा जशपुर नगर आने के बाद बालाजी भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।उन्होंने भगवान बालाजी से कामना किया है कि छत्तीसगढ़ विकास की राह में आगे बढ़े और जीत भाजपा की सुनिश्चित हो ऐसा आशीर्वाद भी उन्होंने मांगा है। उन्होंने चंद्र यान की सफलता का जिक्र करते हुवे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है। भारत पांचवी नंबर में आर्थिक मंदी के बावजूद विकसित होने वाला देश हैं।

कांग्रेस सरकार में लूट,भ्रष्टाचार अनियमितता से जनता त्रस्त :अरुण साव

अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि भगवान बालाजी, मां खुड़िया रानी,अघोरेश्वर आश्रम, स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जन्म भूमि,बालासाहब देशपांडे की कर्म भूमि को नमन करते हुवे स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव को याद किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा के अवसर पर यहां पहुंचे हैं।छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद भाजपा का दूसरा परिवर्तन यात्रा है इसमें मां खुड़िया रानी का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है।पानी बरसात ने यात्रा में व्यवधान डालने का प्रयास किया है लेकिन इसके बावजूद इतनी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि परिवर्तन जनता चाह रही है और भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने परिवर्तन करने तैयार है।भूपेश सरकार में मचे लूट,भ्रष्टाचार अनियमितता से जनता त्रस्त है जिसे परिवर्तन करने का मन अब जनता ने बना लिया है। इस सरकार में गौठान,गोबर डीएम एफ सहित अन्य कई प्रकार के अनोखे घोटाले सामने आए हैं।बेरोजगारों के नाम पर भत्ता बेचने का भी गंभीर आरोप श्री साव ने कार्यक्रम में भरी मंच से किया है। स्व अटल बिहारी वाजपई की सरकार ने जिस उद्देश्य से राज्य का गठन किया था उसे भूपेश सरकार ने अपराध का नशा का और भ्रष्टाचार का गढ़ बना देने का भी गंभीर आरोप लगाया है। श्री साय ने विकसित खुशहाल और समृद्धि छत्तीसगढ़ बनाने परिवर्तन करने का अपील खुले मंच से किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गांव गांव की तस्वीर और तकदीर बदली

आटोमोबाइल,टेक्नोलोजी और अन्य रोजगार के क्षेत्रों में भी भारत लगातार विकसित होकर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांव गांव की तस्वीर और तकदीर बदली है। आज 22 प्रतिशत की गरीबी से हम मात्र 10 प्रतिशत गरीबी तक पहुंच गए हैं ये सब इस कारण संभव हो पाया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो राशन देकर सफल योजना संचालित करना है और इस योजना का लाभ दिला गरीबी दूर किया है।जल जीवन मिशन में 10 करोड़ लोगों तक हर घर नल पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास बन रहे हैं,14 लाख 80 हजार आवास का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में भी निर्धारित किया गया था लेकिन आज 12 लाख लोग छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कारण आवास से वंचित हुवे हैं। आवास छीनने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने परिवर्तन की अति आवश्यकता है इस कारण ही परिवर्तन यात्रा निकाली गई है।

छत्तीसगढ़ में 34.5 लाख बहनों के लिए शौचालय निर्माण


स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ लोगों के लिए शौचालय निर्माण मोदी सरकार ने बनाया है।जिसमें छत्तीसगढ़ में 34.5 लाख बहनों के लिए शौचालय बनाया गया है।मोदी सरकार ने विकास का यह प्रमुख आयाम छत्तीसगढ़ में भी रचा है।आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवार को सालाना गंभीर इलाज के लिए 5 लाख रुपए देने की व्यवस्था मोदी जी ने किया है।
जो एक बदलता भारत का प्रमाण है।
छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे का निर्माण,इकोनोमी कोरिडोर का निर्माण,मेडिकल कालेज भी छत्तीसगढ़ में,रेल के क्षेत्र में हर दृष्टि से विकास के कार्य मोदी सरकार के किया है। पहली महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बनाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है, 15 अगस्त को गौरव जनजाति दिवस के रूप में मनाया जाना आदिवासियों के विकास और उत्थान हेतु किए गए कार्य के साथ साथ मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने किया है।

मोहब्बत की दुकान चलाने वाले नफरत का सामान बेचते हैं


कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का गंभीर आरोप भी नड्डा ने लगाया है। इंडिया एलायन्स के द्वारा 1 सितंबर को सनातन धर्म के लिए विवादित बयान देकर सनातन धर्म का अनादर करते हैं,उसके बाद तमिलनाडु का एक मंत्री भी सनातन धर्म कर आरोप लगाते हैं क्या संविधान में इन्हे अधिकार दिया गया है क्या सनातन धर्म का अनादर करो और ये कहो की मोहब्बत की दुकान चलाते हैं।मोहब्बत की दुकान चलाने वाले नफरत का सामान बेचते हैं,सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले कभी भी देश हित में कार्य नहीं कर सकता।

स्व दिलीप सिंह जूदेव के बताए मार्ग पर चलाना हैं


राष्ट्रपति के बुलावे और आमंत्रण पर भूपेश के g 20 पर नहीं जाने पर नड्डा ने भरे मंच से निंदा किया है।चावल घोटाला,कोयला घोटाला,यूरिया घोटाला,गरीब कल्याण अन्न योजना घोटाला,गोबर घोटाला,गौशाला घोटाला,रेडी टू ईट घोटाला, सब भूपेश सरकार में ही संभव है ऐसे भ्रष्ट सरकार को हटाने और स्व दिलीप सिंह जूदेव के बताए मार्ग पर चलने परिवर्तन अति आवश्यक है।

जिले की तीनों सीट को जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को समर्पित करेंगे: सांसद गोमती साय

सांसद गोमती साय ने कहा स्व दिलीप सिंह जूदेव की कर्मभूमी और मां खुड़िया रानी से निकलने वाले रथ यात्रा का समूचे प्रदेश में प्रभाव पड़ेगा और जिले की तीनों सीट को जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को समर्पित करेंगे।कांग्रेस की वायदाखिलाफी और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने सभी कार्यकर्ता एकजुट और संकल्पित हैं।

परिवर्तन यात्रा से पूर्व कुलदेवी मां खुड़ियारानी के दरबार, पूजा-अर्चना

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के पहले बगीचा की पहाड़ियों पर स्थित मां खुड़ियारानी गुफा में भाजपा नेताओं ने आदिवासियों की कुल देवी के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की. कठिन रास्ते से बारिश के बीच गुजरते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, रणविजय सिंह जूदेव व अन्य भाजपा नेता मंदिर पहुंचे थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here