
रायपुर।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिरगांव मंडल अध्यक्ष गौतम साहू , बिरगांव प्रभारी रितेश मोरे , सह प्रभारी अनिल नायडू , कार्यक्रम प्रभारी संदीप शर्मा , के नेतृत्व में आज 5 दिसंबर सोमवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई बिजली बिल की बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उरकुरा बिजली ऑफिस का घेराव किया, विरगांव युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने पूरे जोश के साथ भारी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।धरना प्रदर्शन में रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व विधायक नंदे साहू , मोतीलाल साहू , अमित साहू , ममता साहू , अर्चना शुक्ला ,रविन्द्र सिंह , लीलाधर चंद्राकर , राजकुमार राठी , अंबिका यदु ,होरी लाल देवांगन , सरोज सिंह , राहुल राय , अर्पित , हरिओम साहू ,संजय तिवारी , नवीन जैन , ने राजेश रिछारिया , पदमा चंद्रकर , भागीरथी यादव , पवन तिवारी ,पिंकू गुप्ता , शशांक मिश्रा , सौरभ वर्मा , माधव झा , सुरेंद्र साहू , जुगल वर्मा , टीकाराम साहू , पिंकू गुप्ता , जुगल वर्मा ,डॉ आशा , मिर्जा , खेम साहू , केहरू साहू , उषा वर्मा , फूलमणि सोनवानी , शान्ति साहू , रूपा कुर्रे , संतोषी साहू , चंद्रेश्वर पटेल , उमा मालीकराम साहू , डेविड शकुन साहू , बबलू शर्मा , नरेश देवांगन , पावन साहू , कैलाश साहू , तुलेश साहू , एवम् समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
आभार व्यक्त बिरगांव मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम साहू , प्रभारी रितेश मोहरे अनिल नायडू ने किया।