पुश्तैनी भूमि पर अन्य व्यक्ति का अवैध कब्जा

जशपुर नगर। भूमि के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं। भू माफियों ने पैसे के लालच में आकार राजस्व विभाग को सेटिंग कर जमीन दूसरों के नाम पर करवा कर फर्जी तरीके से बेंच दी। उक्त मामले की जानकारी मिलने पर भूस्वामियों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर समेत एसपी से की हैं। उन्होंने भू माफियों पर जल्द कार्यवाही की मांग की हैं। गंगामुनि बाई ने बताया की वह जशपुर के तेली टोली वार्ड नंबर आठ में निवास करती है। मेरे पुश्तैनी जमीन डिपा टोली गिरांग में हैं जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है । लगभग दो माह पहले भू माफियों के आपसी विवाद में मुझे पता चला कि मेरे पूर्वजों के स्वामित्व की भूमि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। राजस्व अभिलेख की तलाश करने पर पता चला उपरोक्त भूमि पूर्वज की है ।उन भूमियों के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उक्त भूमि का बंदर बाट कर दिया गया। विदित हो की भू माफियों की तादात जिले में काफी हैं जो लोगों को डरा धमकाकर जमीन अपने नाम करा लेते है। ऐसे कई भू माफिया हैं जिन्होंने गरीबो की जमीन धोखाधड़ी कर उन्हें बेघर कर दिया हैं। खास तौर पर वह कमजोर देखकर भू स्वामी का जमीन अपने नाम या दूसरों के नाम फर्जी तरीके से कराकर सेटिंग से बेचते है। इस काम में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहते जिन्हें बदले में अच्छी खासी कमीशन मिलती हैं। तथा जमीन धोखाधड़ी के शिकार कमजोर लोग होते है। इस वजह से भू स्वामियों को एस पी ,कलेक्टर समेत आला अधिकारियों से कारवाई के लिए न्याय की गुहार लगाना पड़ता हैं।