खून से लतपत मजदूर को लगे दस टाके

जशपुर/दुलदुला। मजदूरी राशि मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर से मारपीट किया हैं। जिससे मजदूर को काफी चोटे आई हैं। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट दुलदुला थाने में दर्ज किया हैं। जानकारी के मुताबिक 14 सितम्बर गुरुवार समय दोपहर 2 बजे मजदूर सुरेन्द्र सिंह व संतोष सिंह अपनी मजदूरी राशि मांगने के लिए ठेकेदार शकील खान के किराया रूम पहुंचे और दरवाजा पे दस्तक दिए ।उस वक्त रूम से शकील का पुत्र आर्यन खान बाहर निकला और पूछा कि क्या हुआ। तभी मजदूरों ने कहा अपना कमाया हुआ मजदूरी राशि मांगने आए हैं । तो आर्यन खान सुरेन्द्र व संतोष से कहा कि तुम लोग दरवाजा दस्तक देने वाले होते कौन हो कहकर मां बहन करते हुए जातिगत, समुदायगत गाली गलौज देते हुए पैसा नहीं देंगे तो क्या कर लोगे जाओ। उक्त बातें की जानकारी आर्यन खान ने पिता को दिया जिससे सुनकर शकील खान ने उन लोगों को दुलदुला टूटीअम्बा में हास्टल निमार्ण कार्य स्थल पर भेजो कहा । सुरेन्द्र व संतोष दोनों वहां से निकलकर हास्टल निमार्ण कार्य स्थल टूटीअम्बा चले गए ।उस समय वहां शकील खान पूर्व से मौजूद था। वहीं आर्यन खान भी पीछे से आया और सारा हिसाब किताब करने लगे और कहा कि सुरेन्द्र सिंह का कार्य दिवस 32 दिन राशि 16000रूपए, संतोष सिंह का कार्य दिवस 12 दिन मजदूरी राशि 3000 रूपए है बोला जिसमें से सुरेन्द्र सिंह को 700 रूपए मात्र दिया गया है व संतोष सिंह को एक भी रुपया नहीं दिया गया ।उक्त बातें को लेकर शकील खान,आर्यन खान व सुरेन्द्र सिंह के बीच विवाद होने लगा।उसी बीच शकील खान ने सुरेन्द्र सिंह को अचानक पीछे से पकड़ लिया। तब आर्यन खान सुरेन्द्र सिंह के सिर पर दनादन वार करते हुए लात घूंसा से मारपीट किया जिससे सिर पर गंभीर चोट आया और खून बहने लगा जिसे देखकर दोनों बाफ- बेटा वहां से भाग गए। उक्त घटना की जानकारी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा अपने घर परिवार वालों को दिया गया,उसके बाद सब मिलकर दुलदुला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया और दुलदुला सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें सुरेन्द्र सिंह के सर में चोट लगने पर 10 टांका लगाया गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना दुलदुला को सुपुर्द कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here