
राजिम।क्वांर नवरात्र के छटवें दिन राजिम के समीपवर्ती ग्राम दूतकैया( खपरि) में ग्रामवासियों एवम जय बजरंग दुर्गोत्सव समिति द्वारा जन प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंद,विशिष्ट अतिथि श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, सरपंच प्रतिनिधि बेनराज सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीराम साहू सेवानिवृत शिक्षक ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपा सेन, दुर्गा साहू बिहान समूह,लखन लाल साहू ग्राम पटेल, प्रीत साहू पंच, जाम बाई साहू, परमेश्वर साहू पंच, तुकाराम साहू पंच की गरिमामय उपस्थिति रही|इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का गमछा एवम श्रीफल भेंटकर के नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, इसके बाद सभी ग्राम वासियों ने पुष्पाहार,बुके, एवम तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया तो सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल साहू ने मांग पत्र के माध्यम से बजरंग चौक मे दुर्गा मंच एवम टीन शेड की मांग मधुबाला रात्रे से किया,जिसे सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए रंगमंच हेतु दो लाख रुपये देने की घोषणा की,एवम आगामी बजट मे टीन शेड निर्माण करने की अनुसंशा किया, जिसके लिए आयोजक समिति एवम ग्राम वासियों ने आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया| इसके पश्चात् रात्रिकालीन कार्यक्रम के रूप में जय माँ काली जस झांकी का कार्यक्रम उल्लास पूर्वक देर रात तक चलते रहा।इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए हेमलाल साहू,पण्डा भगत, मदन साहू,भागवत साहू, राकेश, कीरना, मनीष, राहुल, रूपेन्द्र, दीपेंद्र,डोमन साहू,सुखदेव साहू, उत्तम साहू,रामावतार यादव,शोभित साहू,छग्गु साहू,बोधन साहू,हिच्छा राम साहू,भैय्या लाल साहू ,द्वारका साहू, हिच्छा साहू, रामकुंवर, सती, बम्लेश्वरी,लेकिन, रुखमनी, गायत्री,चमेली, अंबिका, क्षमा संतोसी एवम पिंकी साहू सहित समस्त मोहल्ला एवम ग्राम वासियों का सहयोग रहा है|